

धमतरी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जर्दायुक्त गुटखा प्रदेश में प्रतिबंधित है, लेकिन शकरवारा में खुलेआम गुटखा बनाया जा रहा था। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना स्थल से मशीन, कच्चा माल एवं मोबाइल सहित 13.41 लाख रुपये का सामान जब्त कर कार्रवाई की है। आरोपित के पास गुटखा बनाने संबंधी किसी तरह लाइसेंस नहीं था, वह नकली गुटखा बनाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था। न्यायिक रिमांड पर पुलिस ने आज रविवार काे आरोपित को जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को थाना प्रभारी रूद्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में छापेमार कर नकली गुटखा निर्माण फैक्ट्री में कार्रवाई की है। रूद्री थाना के ग्राम शकरवारा स्थित आरोपित प्रहलाद उर्फ पहलू मूलवानी 49 वर्ष निवासी सिहावा चौक धमतरी के गोदाम व मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपित के द्वारा अवैध रूप से नकली आशिकी गुटखा पान मसाला का निर्माण एवं भंडारण किया जाना पाया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से गुटखा निर्माण की मशीन, रा मटेरियल, तैयार नकली गुटखा और मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की है।
आरोपित द्वारा बिना अनुमति नकली गुटखा बनाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने नकली गुटखा बनाने व बेचकर हानि पहुंचाने वाले पदार्थों का अवैध भंडारण करने पर पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि जर्दायुक्त गुटखा प्रतिबंधित है, लेकिन शहर में गुटखों का अवैध कारोबार फैला हुआ है। इन पर किसी तरह कार्रवाई नहीं हो रहा है, इससे निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद है। शहर व आसपास क्षेत्रों में गुटखा का अवैध कारोबार शहर के रत्नाबांधा के पास से संचालित होता है। लंबे समय से अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन यहां पुलिस व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
