Madhya Pradesh

अशोकनगर: सिंधिया से की गई भाजपा नेता के परिजन के प्लाट पर कब्जे की शिकायत

अशोकनगर: भाजपा नेता के परिजन के प्लाट पर कब्जे की शिकायत सिंधिया से

अशोकनगर: 12अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर में रविवार को शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता के परिजनों के प्लाट पर कब्जा करने और जान से मारने की शिकायत क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से की गई है। भाजपा नेता राजेश जैन तारई के भाई प्रदीप तारई की पत्नी कल्पना के नाम सांसद सिंधिया को लिखित शिकायत की गई है कि उनके प्लाट पर बलपूर्वक कब्जा किया गया है। कब्जा हटाने की बात पर उनके साथ झगड़ा कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि गुना रोड़ स्थित फील्डगुड कालोनी में उनके प्लाट क्रमश: 9 से 12 तक शामिल हैं, जिनका क्षेत्रफल 30 80 फुट हैं। उनके प्लाट से लगी बगुल्या गार्डन की वाउंड्री वाल है। शिकायत में कहा गया है कि भास्कर सिंह रघुवंशी बगुल्या एवं राजा यादव शिक्षक रातीखेड़ा वाले निवासी फिल्डगुड कालोनी द्वारा अवैध रूप से गुमटियां रख लीं गई हैं। गुमटियां हटाने का कहने पर उक्त लोग झगड़ा करने पर आमदा हैं एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सांसद सिंधिया को शिकायत कर्ता द्वारा अपने प्लाट की रजिस्ट्री, नक्शा, सर्वे नम्बर आदि के साथ शिकायत करते हुए आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई कराने और पलट से कब्जा हटवाने की मांग की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top