
मंदसौर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बिंदु ध्रुव ने रविवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजखेड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएमओ औषधालय प्रभारी डॉ. पंकज डाभी एवं सीएएमओ डॉ. सर्वेश जैन सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. ध्रुव का आत्मीय स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. ध्रुव ने औषधालय परिसर, योग कक्ष, हर्बल गार्डन, औषधि स्टॉक कक्ष, वितरण कक्ष एवं अधिकारी-कर्मचारी बैठक कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सभी शासकीय दस्तावेजों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश व सुझाव दिए। इस दौरान औषधालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ. बिंदु ध्रुव को औषधीय पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया। डॉ. ध्रुव ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढाबला एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर भगोर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
