
बाराबंकी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रविवार को देवा मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के पहले दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। पहलवानों ने इस दौरान जोश दिखाते हुए जीत-हार के लिए जमकर जोर-आजमाइश की और अपने-अपने दांव-पेंचों का प्रदर्शन किया।
दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ दंगल कमेटी के सदस्य फव्वाद किदवई ने पहलवानों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर एडवोकेट गामा पहलवान, अरमान वारसी, अशोक कुमार, अजय गुप्ता, नदीम राईन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पहले मुकाबले में हसनैन पहलवान देवा ने मो. इकबाल को चित्त किया। वहीं, राम सुंदर पहलवान बनारस ने विवेक पहलवान हरियाणा को कांटे के मुकाबले में हराया। महिला पहलवानों के मुकाबले भी बेहद रोमांचक रहे, जिसमें बेबी मिश्रा लखनऊ ने कल्लू राजस्थान को पछाड़ा। गुफरान खीरी को हराकर मुकेश बहराइच विजयी हुए, जबकि शंकर थापा नेपाल ने कल्लू पहलवान राजस्थान को धूल चटाई। राशिद पहलवान बहराइच ने जीतू पहलवान हरदोई को हराया। महिला पहलवान अवि लखनऊ और चाहत पहलवान बाराबंकी के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में चाहत पहलवान विजयी रहीं। पहले दिन दर्शकों को ऐसी ही कई रोमांचक कुश्तियां देखने को मिलीं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
