RAJASTHAN

उत्तरी हवाओं ने गुलाबी सर्दी में डाली रंगत, 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा 22 शहराें का पारा

माैसम

जयपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में उत्तरी हवाओं का जोर बढ़ता जा रहा है। उत्तरी हवाओं से गुलाबी सर्दी में भी रंगत आने लगी है। प्रदेश के करीब 22 शहरों का रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 15.9 डिग्री के साथ नागौर की रात सबसे सर्द रही। जयपुर में हवाएं चलने के साथ अच्छी धूप खिली। इससे जयपुर के दिन और रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया। 36.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 24.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले सप्ताह से उत्तरी हवाएं कमजोर होगी और तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी का असर थोड़ा कम होगा। उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में रात में पारा गिरने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं भी चलनी शुरू हो गई। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर के एरिया में सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलने से लोगों को सर्दी थोड़ी ज्यादा महसूस होने लगी है। वहीं दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने से लोगों को राहत है। आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वर्तमान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री नीचे दर्ज किए जा रहे हैं। आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व तत्पश्चात धीरे-धीरे 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top