
ऊना, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला भाजपा के महामंत्री व हरोली के नेता लखवीर लक्खी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम द्वारा बीते दिनों किए गए करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास केवल दिखावा हैं, क्योंकि ये सभी योजनाएं भाजपा सरकार के समय स्वीकृत और शुरू की गई परियोजनाएं हैं। लक्खी ने कहा कि डिप्टी सीएम भाजपा की योजनाओं पर सिर्फ फीते काटने का काम कर रहे हैं, जबकि असली मेहनत भाजपा सरकार और उसके जनप्रतिनिधियों की है।
लक्खी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व जयराम ठाकुर ने प्रदेशभर में विकास की गंगा बहाई थी। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार के दौरान वर्ष 1998 से 2003 तक, जब जय कृष्ण हरोली के विधायक थे, तभी से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की नींव रखी गई थी। उस समय भाजपा सरकार ने ही जापान से मशीनें मंगवाकर रिग लगाने की शुरुआत की थी, ताकि हरोली और बीत क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।
लक्खी ने कहा कि यही वे प्रयास हैं जिनका लाभ आज जनता उठा रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार इन्हीं योजनाओं का श्रेय अपने नाम करने की कोशिश कर रही है। अब मौजूदा सरकार सिर्फ बोर्ड लगाकर उद्घाटन करने का नाटक कर रही है, मानो उन्होंने कोई बड़ा काम किया हो।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब यह भलीभांति समझ चुकी है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के पास न नई योजनाएं हैं, न कोई दृष्टि। उन्होंने कहा कि फीता काटने से विकास नहीं होता, विकास तब होता है जब जनसेवा की भावना हो।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
