Bihar

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह और ग्रामीणों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाई प्राथमिकी

विधायक फते बहादु सिंह की फोटो
घायल ग्रामीण राहुल की फोटो

-पुलिस कर रही है मारपीट मामले की जांच

पटना/डेहरी आनसोन, 12 अक्टूबर ( हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र के आयरकोठा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव में क्षेत्र भ्रमण कर लौट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक फतेह बहादुर सिंह और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने दोनों तरफ से दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।

आयरकोठा के थानाध्यक्ष शिवम कुमार के अनुसार शिवपुरी गांव से कार्यक्रम कर लौट रहे राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह और ग्रामीणों के बीच हंगामा एवं मारपीट मामले में दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। घटना के वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शिवपुर गांव से कार्यक्रम पर लौट रहे राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह चिलबिला गांव गए थे। वहां विधायक से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि आप पांच वर्ष बाद यहां आए हैं। साथ ही विधायक को काली मंदिर में दर्शन करने की बात कही, जिस पर विधायक ने दर्शन करने से मना कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी को रोक कर मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। इससे नाराज विधायक के बाडीगार्ड और ग्रामीणों के बीच कहासुनी व मारपीट हो गई।

विधायक पर गांव के ही युवक राहुल कुमार को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने का आरोप है। ग्रामीणों के हल्ला हंगामा के बाद तेज रफ्तार गाड़ी से राहुल को नीचे फेंक दिया गया था, जिसमें उसे गंभीर छोट आई है। वहीं, विधायक ने बताया कि ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर पथराव और बॉडीगार्ड के साथ मारपीट की है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top