-गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
गुरुग्राम, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । घरेलू विवाद के बीच मामूली कहासुनी में एक भाई ने अपनी भाई व भाभी पर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम में रेफर कर दिया गया। यहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला के खंड सोहना स्थित कायस्थ वाड़ा मोहल्ला निवासी मुकेश ने पुलिस को बयान दिया कि रविवार की सुबह उसकी पत्नी अनीता घर के सामने झाड़ू लगा रही थी। इसी बीच उसके भाई महेश की पत्नी बबीता आई और अनीता से गाली-गलौज करने लगी। मुकेश के मुताबिक इस बात का विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। कुछ ही देर में महेश और उसका बेटा लवलेश, बेटी भावना भी वहां आ गए। उन सभी ने मिलकर अनीता के साथ मारपीट की। जब वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए बीच में आया तो उस पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि उसके भाई के परिवार ने लाठी, डंडों, चाकू व सरियों से उन पर हमला किया। इस दौरान वे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े के दौरान काफी लोग वहां पर एकत्रित हो गए और बीच-बचाव किया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम रेफर कर दिया। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मुकेश का आरोप है कि उनके भाई महेश ने और भतीजा लवलेश ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने कहा कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran)
