
वाराणसी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को सुंदरपुर नगर क्षेत्र में लगने वाली कोशलेश शाखा के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया।
कोशलेश नगर कॉलोनी पार्क से प्रारंभ होकर पथ संचलन में चल रहे स्वयंसेवक नरिया-सुंदरपुर मुख्य मार्ग, गांधी नगर विस्तार एवं रोहित नगर होते हुए पुनः पार्क पहुंचकर विराम की स्थिति में आए। पथ संचलन के उपरांत बौद्धिक सत्र में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह और दिवाकर कुमार ने संघ के पंच परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस आयोजन में माधव नगर के संघचालक दशरथ पाल, भाग प्रचार प्रमुख कृष्ण मोहन, भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमील पांडेय, मुख्य शिक्षक अंकित ओझा, शाखा कार्यवाह परितोष पांडे सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
