Haryana

सोनीपत: घायलों के प्राणों की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी: मेयर राजीव जैन

सोनीपत: रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, वजह रक्त का

कोई विकल्प नहीं है और जरूरतमंद मरीज को रक्त की पूर्ति रक्तदान के माध्यम से ही संभव

है।

राजीव

जैन रविवार को प्रभु श्रीराम ग्रुप, कोट मौहल्ला द्वारा मोजीराम धर्मशाला के प्रांगण

में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर 86 रक्तदाताओं

ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान

नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान समाज की उत्तम सेवा है। विभिन्न प्रकार

की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता रहती है। इसी प्रकार

सड़क दुर्घटना में भी घायलों के प्राणों की रक्षा के लिए रक्त की जरूरत पड़ती है। इस

रक्त की आवश्यकता को रक्तदान के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए लोगों को

नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।

एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान

कर सकता है। रक्तदान को लेकर प्रचलित भ्रांतियों को दिमाग से निकाल देना चाहिए। रक्तदान

से शरीर में किसी भी प्रकार के कमजोरी नहीं आती। रक्तदान के बाद शरीर में रक्त पुनः

बन जाता है। रक्तदान

शिविर में गौरव कौशिक, अमित कौशिक, सौरभ चाँदना, अमन योगी, गौतम शर्मा, विकी चुघ आदि

उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top