-परिवार को मनाने के सभी प्रयास हुए विफल
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का छठे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। दिनभर हरियाणा सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिकारी परिवार को मनाने का प्रयास करते रहे लेकिन विफल रहे। परिवार के सदस्य हरियाणा के डीजीपी तथा रोहतक के पूर्व एसपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
रविवार को अमनीत पी कुमार का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह हरियाणा के मंत्रियों से बात करने से इनकार कर रही हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार तथा कृष्ण बेदी को परिवार से बातचीत के लिए लगाया गया है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अमनीत पी कुमार की फोन पर किसी मंत्री से बात करवाना चाहता है। गुस्से में आई अमनीत ने बोल दिया कि वह किसी मंत्री से बात नहीं करेंगी। अमनीत के भाई अमित रतन कहते हैं पांच दिन में सरकार कुछ नहीं कर पाई तो आज क्या करेगी।
भडक़ी अमनीत ने कहा कि सरकार जो करना है वह करे वाई पूरन कुमार का। पीछे एक व्यक्ति पंजाबी में बोल रहा है कि हमारा बंदा चला गया अब सरकार क्या करेगी। इस बीच फोन लिए खड़ा व्यक्ति अमनीत को कहता है कि बहनजी हम तो आपके साथ रहे हैं। हमेशा से आपके साथ हैं। अमनीत गुस्से में उन्हें बाहर जाने का इशारा करते हुए अपने भाई अमित रतन को कहती हैं कि मीडिया को जाकर बताओ कि किस तरह से पूरन का शव जबरन लेकर गए हैं। इस बीच परिवार के सदस्य अमनीत को हौंसला देते हुए कहते हैं कि वह अकेले नहीं हैं सब उनके साथ हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
