

-दुष्यंत चौटाला, नवीन जिंदल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला गहरा गया है। हरियाणा के राज्यपाल अशीम कुमार घोष रविवार की शाम अमनीत पी कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। राज्यपाल ने परिवार के साथ बातचीत की। इस दौरान किसी को भी घर के भीतर जाने नहीं दिया गया। राज्यपाल ने अमनीत तथा उनके भाई के साथ अलग से भी बातचीत की।
रविवार को दिनभर हरियाणा व पंजाब के नेताओं का अमनीत पी कुमार के आवास पर आना-जाना लगा रहा। कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि अमनीत पी कुमार और वाई पूरन कुमार दोनों ही बेहतरीन अफसर रहे हैं। दोनों ही कैथल में डीसी और एसपी रहे है। मैं आशा करता हूं की जो घटना हुई है, उसमें सच्चाई सामने आएगी।
ऐसा ही हमारे सीएम नायब सैनी ने कहा है। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा जननायक जनता पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व सांसद अजय चौटाला भी आज अमनीत से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद अजय चौटाला ने कहा कि इस गंभीर मामले में निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त से सजा मिले, इसमें चाहे कोई भी कितने बड़े पद पर बैठा क्यों ना हों।
अजय चौटाला ने कहा कि इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रखी है, उनपर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार की मुख्य मांग है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
हरियाणा के कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री संपत्त सिंह, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, मुख्यमंत्री नायब सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने भी पूरन कुमार को श्रद्धांजलि भेंट की। इस बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने कहा कि हरियाणा सरकार की ढील ने न्याय व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में हैं उन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के डीजीपी को पद से हटाकर गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की मांगों को सुनकर उन्हें पूरा किया जाए और परिवार को इंसाफ दिया जाए। पंजाब में आज आम आदमी पार्टी द्वारा वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को राज्यभर में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। अमृतसर में मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के नेतृत्व में भंडारी पुल से हॉल गेट तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। जालंधर में मंत्री मोहिंदर भगत के नेतृत्व में कॉरपोरेशन चौक से लव कुश चौक तक कैंडल मार्च निकाली जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
