Uttar Pradesh

मुरादाबाद के कण-कण में संस्कृति एवं साहित्यिक परम्परा के गौरव की है गूंज

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई का साहित्यकार समागम कार्यक्रम में सम्मानित हुए साहित्यकार।

मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई का साहित्यकार समागम कार्यक्रम मुरादाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकारों ने कहा कि मुरादाबाद एक ऐसा ख्याति प्राप्त जनपद है, जिसके कण-कण में अतीत के इतिहास, संस्कृति एवं साहित्यिक परम्परा के गौरव की गूंज है। प्राचीन ग्रंथों में इस जिले के एक विस्तृत भू-भाग को आर्य संस्कृति का एक प्रमुख केन्द्र बताया जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामकिशोर उपाध्याय ने कहा कि हिन्दी के प्रारम्भिक कहानीकारों में एक पंडित ज्वाला दत्त शर्मा भी मुरादाबाद के थे। इसके अलावा पंडित पुरुषोत्तम व्यास , छदम्मी लाल विकल ,पं नरोत्तम व्यास, दुर्गादत्त त्रिपाठी ,रमा शंकर जैतली विश्व , मदन मोहन व्यास ,पृथ्वीराज मिश्र ,दिनेश चन्द्र पाण्डे , दयानन्द गुप्ता ,सर्वेश्वर सरन सर्वे , वीरेन्द्र मिश्र, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, राजनारायण मेहरोत्रा ,सुरेन्द्र मोहन मिश्र ,पुष्पेन्द्र वर्णवाल, रामावतार त्यागी, डॉक्टर विश्व अवतार जेमिनी, डॉक्टर कुँवर बेचेन, डॉक्टर मक्खन मुरादाबादी के अतिरिक्त अनेक नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपने साहित्य सृजन से मुरादाबाद जनपद को गौरवान्वित किया है। हुल्लड़ मुरादाबादी और माहेश्वर तिवारी समेत अनेक साहित्यकार ऐसे भी हैं जिनका जन्म यहां तो नहीं हुआ लेकिन वह यहां स्थाई रूप से बस गए। वर्तमान में भी अनेक साहित्यकार ऐसे है जो अपनी कृतियों के माध्यम से हिन्दी साहित्य की अमूल्य सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन धवल दीक्षित ने किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top