
राजगढ़,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम झाड़क्या में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी बिना बताए घर से गायब हो गई, तलाशने पर नही मिली तो परिजनों ने दूसरे गांव के युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया। पुलिस ने रविवार को संदेही के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम झाड़क्या निवासी 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बीती 8 अक्टूबर को बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारी में तलाश किया। नही मिलने पर दूसरे गांव के युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया। बताया गया है किशोरी अपने छोटे भाई के साथ गांव झाड़क्या में रहती है वहीं उसके माता-पिता बैंगलोर में रहकर मजदूरी करते है, घटना के दौरान घर में किशोरी और उसका छोटा भाई रह रहा था। पुलिस ने मामले में संदेही के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
