
कठुआ 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने राजबाग थाना अधिकार क्षेत्र में चोरी के एक मामले को सुलझाया है जिसमें चोरी की वारदात में शामिल अपराधी से चोरी के आभूषण बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बिशवजीत सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी चंदवां तहसील मढ़हीन जिला कठुआ ने अपनी अनुपस्थिति में अपने घर से सोने के आभूषण यानी 2 कड़े चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर संख्या 182/2025 यू/एस 331(3) 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। अथक प्रयासों और तकनीकी सहायता के माध्यम से एसएचओ थाना राजबाग अजय सिंह चिब के नेतृत्व में पुलिस दल ने प्रभारी पुलिस पोस्ट चड़वाल की सहायता से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसका नाम अर्जुन सिंह पुत्र पुशविंद्र सिंह निवासी चंदवां तहसील मढ़हीन जिला कठुआ था।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की जिससे चोरी किया गया सोना बरामद हो गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
