
मंडी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जानता युवा मोर्चा जिला मंडी के जिला अध्यक्ष योगराज डोगरा ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सन्नी शुक्ला और भाजपा मंडी जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा से विचार विमर्श करने के उपरांत जिला पदाधिकारियों, जिला कार्यसमिति सदस्यों और सभी मंडलों के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है ।
भाजपा युवा मोर्चा जिला मंडी अध्यक्ष योगराज डोगरा ने जिला पदाधिकारिओं की नियुक्ति करते हुए मनीष सेन, कुलदीप शर्मा, ऋषभ ठाकुर, कृतोष गुलेरिया को जिला उपाध्यक्ष व विशाल मंडोत्रा और दिवाशु शर्मा को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया । साथ ही हरीश कुमार को जिला कोषाध्यक्ष व ममता भाटिया, महेश ठाकुर, कैलाश कटोच, आदित्य शर्मा, सुमित ठाकुर को जिला सचिव और भास्कर शर्मा को कार्यालय सचिव व विजय भाटिया को प्रवक्ता व हंस राज को मीडिया प्रभारी व रितविक ठाकुर को सोशल मीडिया सयोंजक व मुस्कान भारद्वाज को आईटी सयोंजक और अमन कुमार को आई टी सह-सयोंजक नियुक्त किया गया ।
साथ ही करूणा चौहान, कोशल सिंह मेहता, करूणेश कुमार, संदीप शर्मा, जीतु राम, नूपे राम, लाल सिंह, डोले राम, गुरदेव, सराज को कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया। इसके साथ जिला अध्यक्ष योगराज डोगरा ने युवा मोर्चा के सभी मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए ऋषभ शर्मा को नेरचौक मंडल, मुशीं ठाकुर को बल्ह-रिवाल्सर, राहुल गुमरा को कोटली मंडल, तुलसी राम को स्नोर, राजन ठाकुर को द्रगं, नरेंद्र ठाकुर को पधर, सौरव जमवाल को जोगिन्द्रनगर, अक्षय भंगालिया को चौतङा, विपन जसवाल को लडभड़ोल, रोहित ठाकुर को जंजैहली, लवगं ठाकुर को थुनाग, ङोला राम को बालीचौकी मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
