HimachalPradesh

सुक्खू सरकार यदि जयराम के कामों को ही आगे बढ़ाती तो आज प्रदेश सुखी होता : प्रताप सिंह

प्रताप सिंह

मंडी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा जिला प्रवक्ता प्रताप ठाकुर ने कहा कि उनके कामो के कारण ही आज भी जय राम लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वर्तमान दौर में अगर सुक्खू सरकार की बात करें, तो ऐसा कोई वर्ग नहीं सिवाय मित्रों के जो, इस सरकार से दुखी न हो।

भाजपा जिला प्रवक्ता जय राम ठाकुर ने कहा कि जब जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में सरकार थी, तब उनका एक ही उद्देश्य था समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर गरीब और पिछड़े तबकों तक विकास और सुविधा का लाभ पहुंचाना। उन्होंने जनकल्याण और समाजकल्याण की ऐसी योजनाएं शुरू कीं, जिनसे हर वर्ग को वास्तविक लाभ मिला। मातृशक्ति के लिए उज्ज्वला गृहिणी सुविधा योजना के तहत 4.63 लाख परिवारों को लाभ मिला।

प्रताप ने कहा कि आज जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष के रूप में, विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश की जनता के बीच जा रहे हैं, उनके दुःख बाँट रहे हैं, हर क्षेत्र में पैदल पहुँच रहे हैं, और जहां तक संभव है, हर प्रभावित परिवार की मदद कर रहे हैं। यह सेवा भावना ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। हिमाचल प्रदेश में वे ऐसे नेता हैं जो हर कठिन परिस्थिति में जनता के बीच खड़े दिखाई दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top