Uttar Pradesh

कुएं में नहाते समय करंट की चपेट में आया किशोर, मौत

थाना मडिहान

– गोपलपुर गांव में हादसे से मचा कोहराम, फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने निकाला शव

मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव के नौडीहवा मजरा में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय युवक की कुएं में नहाते समय करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, नौडीहवा निवासी कन्हैयालाल पटेल (16) गांव के ही ओम प्रकाश मिश्र के यहां खेती-बाड़ी का काम करता था। रोज की तरह रविवार दोपहर वह नहाने के लिए कुएं में उतरा। कुएं से पानी निकालने के लिए लगी पनडुब्बी मोटर की केबल में करंट उतर आया था। जैसे ही युवक ने कटे तार को छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया और गहरे पानी में डूब गया।

घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मड़िहान पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड टीम को भी बुलाया गया, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कटिया डालकर युवक को कुएं से बाहर निकाल लिया। तब तक कन्हैयालाल की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत कुएं में करंट लगने से डूबने के कारण हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top