Uttar Pradesh

दालमंडी चौड़ीकरण अभियान में दुकानों और मकानों को खाली करने के लिए नोटिस चस्पा

नोटिस

—मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अफसर सक्रिय

वाराणसी,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सर्वाधिक व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाके दालमंडी के चौड़ीकरण अभियान को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय भूमिका में है। चौड़ीकरण अभियान के दायरे में आने वाले दुकानों और म​कानों को खाली करने के लिए नोटिस चस्पा किया जा रहा है।

नोटिस चस्पा करने में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए इसके लिए रविवार को दालमंडी में पुलिस बल भी तैनात रही। नोटिस के जरिए भवन स्वामियों और दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया जा रहा है। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी नोटिस के जरिए बताया गया है कि दालमंडी के चौड़ीकरण /सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। आपका भवन या दुकान राजस्व अभिलेख में सरकारी भूमि है। ऐसे में मकान और दुकान से संबधित स्वामित्व के कोई वैध दस्तावेज खतौनी आदि है तो उसे लेकर 16 अक्टूबर तक कार्यालय में उपलब्ध करा दे। अन्यथा की स्थिति में इन दुकानों और भवनों को अवैध कब्जा या फिर अतिक्रमण मानते हुए 17 अक्टूबर से फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाही होगी।

बताते चले चौड़ीकरण अभियान में कुल 180 दुकानों और मकानों का ध्वस्तीकरण किया जाना है। इस अभियान से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते को 17.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र में बढ़ती भीड़ और यातायात की समस्या को देखते हुए इस अभियान को मूर्त रूप दिया जा रहा है। पिछले दिनों वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को इसके लिए स्पष्ट आदेश दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो लोग समय पर अपनी संपत्तियों को नहीं खाली करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top