
जयपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को मनोचिकित्सालय ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित हुई। बैठक में महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा, मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा, संरक्षक सियाराम शर्मा, प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा सहित सम्बंध संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष,जिला मंत्री उपस्थिति रहें।
बैठक में राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रेमचंद कर्मचारी महासंघ दिल्ली, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं अवधेश कुमार, हरियाणा कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष ईश्वर सिंह शर्मा एवं सज्जन सिंह आदि अनेक पदाधिकारी ने अपने व्यक्त रखें।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि उनकी मांगों में प्रमुख में पुरानी पेंशन सुनिश्चित करते हुए पूरे देश में ओपीएस लागू की जाए तथा देश के सभी कर्मचारियों के लिए स्थाई राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित किया जाए तथा केंद्रीय योजनाओं में कार्यरत संविदा, निविदा ,आंगनबाड़ी पदों पर कार्यरत सभी को नियमित किया जाए। ऐसी आठ सूत्री मांगों को पूरी करवाने के लिए 14 नवंबर 2025 को रामलीला मैदान में विशाल धरना दिया जाएगा जिसमें भाग लेने के लिए राजस्थान के कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि महासंघ सदैव प्रदेश के नियमित तथा अनियमित कर्मचारियों के हितों के संरक्षण तथा आर्थिक एवं अन्य परिलाभ को दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह ने एकता में शक्ति को ही कर्मचारी के हित संरक्षण का मूल मंत्र बताया।
प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की 17 सूत्री मांग पत्र में लंबित मांगों में सातवें वेतन आयोग विसंगति दूर किया जाए तथा ओपीएस लागू करने के बाद कर्मचारियों का 51 हजार करोड़ रुपये सरकार को प्रदेश कार्मिकों जीपीजी खाते में जमा कराया जाए, पारदर्शी स्थानांतरण पॉलिसी लागू किया जाए इत्यादि मांगों के मनवाने के लिए 26 दिसंबर 2025 को जयपुर में एक धरना दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
