मुंबई, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रावेर तहसील के बोरघाट इलाके में रविवार को सुबह किसानों से भरी जीप अचानक पलट जाने से एक किसान की मौत हो गई और 11 किसान घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही रावेर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और घायल किसानों को नजदीकी श्रीहरि अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस घटना की छानबीन रावेर पुलिस कर रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे रावेर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी ने बताया कि आज सुबह किसानों से भरी जीप अंजनसोंडा और फुलगांव के किसानों को लेकर पाल की ओर जा रही थी। लेकिन बोरघाट क्षेत्र में चालक ने जीप से नियंत्रण खो दिया जिससे जीप पलट गई। इस घटना में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान अंजनसोंडा के विजय धर्म राणे (41) के रूप में की गई है। जबकि घायलों में विमल चौधरी (51), प्रशांत चौधरी (49), राजेंद्र चौधरी (62), पद्माकर पाटिल (62), दिगंबर चौधरी (69), गोपाल कोली (71), प्रभाकर कोली (43), जगन्नाथ कोली (68), इंदुबाई पचपांडे (70), गणेश चौधरी (64) और उज्ज्वला पाटिल (36) शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
