Bihar

दो पाली में पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित

प्रशिक्षण

सहरसा, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 विद्यालय जेल कालोनी में रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीठासीन पदाधिकारियों हेतु प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया,पीठासीन पदाधिकारियों से बातचीत की एवं प्रशिक्षण सत्र के दौरान निर्वाचन विषयक बिंदुओं को पूरी पूरी तत्परता से सीखने का निर्देश दिया।इस संदर्भ में ज्ञात हो कि मतदान केंद्र पर मतदान तिथि को विभिन्न कर्तव्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 से लेकर 16 अक्टूबर तक दो पालियों यथा: 10 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक एवं 2 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलांतर्गत जिला स्कूल एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 विद्यालय,जेल कॉलोनी में आयोजित किए जाएंगे।जिसके अंतर्गत 12 अक्टूबर को दोनों पालियों में उक्त वर्णित दोनों स्थलों पर पीठासीन पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण।13.10.25 को प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारी एवं दूसरी पाली में प्रथम मतदान पदाधिकारी हेतु दोनों स्थलों पर प्रशिक्षण।14.10.25 को दोनों पाली में उक्त वर्णित दोनों स्थलों पर प्रथम मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण।15.10.25 को दोनों पाली में उक्त वर्णित दोनों स्थलों पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण। 16.10.25 को प्रथम पाली में जिला स्कूल सहरसा में द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 विद्यालय सहरसा में तृतीय मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जबकि द्वितीय पाली में उक्त वर्णित दोनों स्थलों पर तृतीय मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

प्रशिक्षण कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 एवं 16 अक्टूबर को सीटीई ,सहरसा में मतगणना माइक्रो आब्जर्वर,मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक हेतु दो पालियों(10 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक एवं 2 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक) में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top