
अनूपपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी में लगातार भालुओं का का विचरण चिंता का विषय बना हुआ है। रहवास क्षेत्र में बार-बार भालुओं के दिखाई देने से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। शनिवार की रात एक भालु स्टेडियम के आसपास दिखा जिससे लोग समय से पहले ही घरो में दुबक गये।
जानकारी के अनुसार जमुना कॉलरी में लगातार भालुओं का का विचरण से सभी के लिए खतरा बना हुआ हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि भालू प्रतिदिवस रात्रि में रहवास क्षेत्र में विचरण करने लोग भयभीत हैं। इससे पहले शुक्रवार की रात्रि बंकिम बिहार स्टेडियम में जब महिलायें करवां चौथ के पूजन के लिए एकत्रित हुई, तभी मैदान में भालू आ धमका जिससे अरफातरफी मच गई लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागते नजर आये। इसी तरह शनिवार की रात्रि स्टेडियम और ट्रांजिट हाउस के आसपास भालू लगातार देखा जा रहा हैं। इससे आमजन की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि वन विभाग द्वारा अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों को जान का खतरा बना हुआ हैं। लोग शाम होते ही घरों में रहने को मजबूर हैं कालरी कर्मचारियों को रात्रि में काम पर जाना होता हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग करते हुए कहां कि प्रशासन को चाहिए कि समय रहते प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि मानव और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा की जा सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
