
मंडी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन खंड इकाई बल्ह कार्यकारिणी की बैठक भंगरोटू में बल्ह के प्रधान कुलदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन खंड महासचिव नागेंद्र कपूर ने किया। इस बैठक में विशेष रूप से पेंशनर एसोसिएशन मंडी जिला के प्रधान व हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के संयोजक हरीश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वह पेंशनरों के लंबित वित्तीय मामलों के भुगतान के लिए कई बार मुख्यमंत्री से मिले लेकिन हर बार आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग के आर्थिक लाभ आज तक नहीं मिल पाए हैं 2016 से 2022 तक के वित्तीय मामले, मेडिकल बिलों का भुगतान, डीए एरियर आदि अनेक समस्याएं पेंशनरों की परेशानी का सबब है। इसलिए 14 अक्टूबर को पेंशनर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं इसमें पुलिस, बिजली व अन्य विभागों की पेंशनर्स संस्थाएं भाग ले रही हैं।
बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान सूरज सिंह ठाकुर, सह सचिव रविंद्र शर्मा, उप सचिव निर्मला गुलेरिया, कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद चौहान, जोन उपाध्यक्ष शेर सिंह गुलेरिया, गोपाल शर्मा मैरामसीत), राजेंद्र सिंह गुलेरिया पैड़ी, राजेंद्र सिंह गुलेरिया गुटकर, मुख्य सलाहकार एल आर कश्यप, शिकायत निवारण जिला मंडी प्रधान आरसी चौहान सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
