
रोहतक, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एडीजीपी वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले को लेकर रविवार को खाप पंचायत व सामाजिक संगठनों की बैठक हुई, जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच व आईपीएस नरेन्द्र बिजारिणया के खिलाफ की गई एक तरफा कारवाई को लेकर सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध जताया गया। खाप पंचायत व सामाजिक संगठन के लोगों ने इस संबंध में लघु सचिवालय पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
अहलावत खाप-27 के प्रधान जयसिंह अहलावत व छात्र नेता प्रदीप देशवाल ने कहा कि वह न्याय चाहते हैं और किसी जाति के खिलाफ नहीं है। इस मामले में किसी को बलि का बकरा ना बनाया जाए और जहां तक आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया की बात है तो वह बहुत ईमानदार व मेहनती अफसर है। उसने कभी जाती पाती के आधार पर काम नही किया। इस मामले में सरकार ने आईपीएस नरेन्द्र बिजारणियां को अपना पक्ष रखने तक का अवसर नहीं दिया गया और बिना जांच किए ही आईपीएस के खिलाफ कारवाई कर दी, जोकि सरासर गलत है और समाज में इससे भारी रोष है। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्व इस मामले को जातीय रंग देना चाहते है, जिससे प्रदेश का भाईचारा खराब हो सकता है। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और निर्दोष को ना फंसाया जाए। इस अवसर पर रणजीत सिंह, राजबीर, सतबीर, ईश्वर हुड्डा, रणबीर, वेदपाल, राजेश, जयभगवान प्रशांत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
