Madhya Pradesh

सिवनी: सरस्वती शिशु विद्यालय का स्वर्ण जयंती महोत्सव 24-25 अक्टूबर को

Seoni: Golden Jubilee Celebration of Saraswati Shishu Vidyalaya on 24-25 October

सिवनी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिवनी जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैरोगंज अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन 24 और 25 अक्टूबर को करने जा रही है। यह बात रविवार को सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

ओमप्रकाश यादव ने बताया क‍ि 1975 में स्थापित इस विद्यालय ने शिक्षा, अनुशासन, संस्कार, स्वावलंबन और भारतीयता के मूल्यों पर आधारित शिक्षा व्यवस्था से सिवनी नगर में विशेष पहचान बनाई है। मात्र 75 विद्यार्थियों से शुरू होकर आज विद्यालय में 1800 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय के पूर्व छात्र आज प्रशासनिक सेवाओं, उद्योग-व्यवसाय, चिकित्सा, राजनीति और सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। विद्यालय परिवार ने कोरोना काल में भी इन पूर्व छात्रों से आत्मीय सहयोग प्राप्त किया था।

दो दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा

24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें पूर्व छात्र अपनी यादें साझा करेंगे और विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय की 50 वर्ष की यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 25 अक्टूबर को विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, शारीरिक प्रदर्शन एवं घोष वादन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन विद्यालय की स्मारिका ‘स्वर्ण प्रभा का विमोचन भी होगा। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक दिनेश राय , सांसद श्रीमती भारती पारधी, वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता एवं प्रांत के प्रमुख राजनेताओं की उपस्थिति अपेक्षित है।

विद्यालय का विकास और आधुनिक सुविधाएँ

विवेकानंद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक साहू, व्यवस्थापक नितिन चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज मर्दन त्रिवेदी तथा सचिव विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में विद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है। विद्यालय में एस्ट्रोनॉटिकल लैब, टिंकर लैब, STEAM लैब, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, संगीत कक्ष, सभागार सहित आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विद्यालय संचालन समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस स्वर्ण जयंती महोत्सव में सहभागी बनें और संस्था की गौरवगाथा के साक्षी बनें।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top