
मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद जनपद के मुंढापांडे ब्लॉक अंतर्गत कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर-अज़मतपुर में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) द्वारा भव्य जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन चौपाल के दौरान पहले ग्रामीणों की जन समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एवं पंचायती राजमंत्री के प्रतिनिधि रवि चौधरी ने कहा कि सुभासपा में हर वर्ग का सम्मान है और हमेशा रहेगा।
रवि चौधरी ने आगे कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में हर समाज को समान सम्मान और अधिकार दिलाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुद्दसीर खान को मुंढापांडे ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुभासपा की नीतियों पर भरोसा जताया तथा राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आशु सिक्का, महानगर अध्यक्ष दानिश कुरैशी, संगठन मंत्री अमित चौधरी, जिला प्रमुख महासचिव गौरव कुमार, अशोक सैनी जिला उपाध्यक्ष, ऋतिक ठाकुर, प्रिंस ठाकुर जिला सचिव, मासूम अली, खुशबू अली, याकूब, बाबू, मेहंदी नेताजी, आरिफ और पूर्व प्रधान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल जोश और उत्साह से भरा रहा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
