Uttar Pradesh

अपने अच्छे व्यवहार व सत्कर्मों से महान बनता है व्यक्ति : महंत अर्चना गिरी

Photo

बाराबंकी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । व्यक्ति अपने सत्कर्मों व अच्छे व्यवहार से महान बनता है इसलिए हर व्यक्ति में मानव व राष्ट्र सेवा की भावना होनी चाहिए। यह बात मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा की साध्वी अर्चना गिरी ने ग्राम अमोली कला में समाजसेवी गौरीकांत दीक्षित के संयोजन व प्रमोद सिंह के संचालन एवं सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मलौली के महंत बाबा इतवार गिरी की अध्यक्षता में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में कहीं।

साध्वी गिरी ने कहा कि जहां धर्म सुरक्षित होता है वहीं राष्ट्र सुरक्षित होता है इसलिए धर्म का अनुपालन बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महंत इतवार गिरी ने कहा की सनातन धर्म की मजबूती के बगैर राष्ट्र कभी मजबूत नहीं हो सकता। लोग अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर धर्म पर चलने का रास्ता बताएं तभी परिवार समाज व राष्ट्र का भला होगा। समाजसेवी गौरीकांत दीक्षित को अच्छा समाज सेवी धर्म परायण व संत जन प्रेमी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वचन दिया।

कार्यक्रम के आयोजक गौरीकांत दीक्षित ने कहा कि हमें बचपन से ही अपने पारिवारी जनों से समाज व देश सेवा की प्रेरणा मिली है इसलिए अपने गांव व विधानसभा क्षेत्र के लोगों की हर तरह से भलाई व उनके उत्थान का कार्य अनवरत करता रहूंगा। इसके अलावा कार्यक्रम में अनमोल मिश्रा दिव्य प्रकाश शुक्ला रमाकांत शुक्ला रोहित शुक्ला रमेश शुक्ला विक्रम कोटेदार रोशन शुक्ला ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजसेवी गौरीकांत दीक्षित से कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के संयोजक गौरीकांत दीक्षित ने पत्रकारों साधु संतों तथा वरिष्ठ जनों का अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान लहडरा राजेश अवस्थी राम जी दीक्षित इंद्रेश दीक्षित पुतई मोहित सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top