Uttar Pradesh

शिक्षा और सहयोग से मजबूत होगा समाज : अनिल राजभर

मुख्य अतिथि का स्वागत करते पूर्वांचल साहू समिति के लोग

– महात्मा गांधी सम्मान समारोह में गूंजी एकता की आवाज

मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वांचल साहू समाज समिति के तत्वावधान में रविवार को जमालपुर बाजार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। वक्ताओं ने शिक्षा, राजनीति और सामाजिक सहयोग के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, गाजीपुर सदर से सपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अनिल राजभर ने कहा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी किसी एक समाज या वर्ग के नहीं थे, बल्कि पूरे राष्ट्र के प्रतीक थे। उन्होंने सामाजिक न्याय और स्वराज के लिए जीवनभर संघर्ष किया और अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया।” उन्होंने कहा कि साहू समाज के लोग शिक्षा और राजनीति में आगे बढ़कर समाज सुधार में योगदान दें, यही सच्ची राष्ट्रभक्ति होगी।

विधायक ने यह भी कहा कि किसी भी सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा और संस्कार का होना जरूरी है। उन्होंने चेताया कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों से समाज को सावधान रहना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद विचार गोष्ठी में कई वक्ताओं ने समाज में एकता, सहयोग और प्रगति की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन आयोजक जितेंद्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर राजनरायन गुप्ता, कवि कैमि, रविशरण गुप्ता, लल्लन गुप्ता, राकेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रतन गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, दिनेश यादव, सोनू गुप्ता, माया देवी, बबलू गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top