HimachalPradesh

शाहपुर में बनेगा गुरु रविदास जी का भव्य भवन : केवल सिंह पठानिया

हैंडपंप का लोकार्पण करते हुए विधायक केवल पठानिया।

धर्मशाला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरु रविदास जी का भव्य भवन निर्मित किया जाएगा। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सिहवां पंचायत के वार्ड नंबर 5, छतरु में विद्युत संचालित हैंडपंप के लोकार्पण उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।

विधायक पठानिया ने कहा कि इस हैंडपंप के शुरू होने से वार्ड के लोगों को अब स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा और उन्हें पानी की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जब भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य हो, तो उसकी देखरेख में जनता भी भागीदारी निभाए ताकि सार्वजनिक धन का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वार्ड में शमशानघाट को जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जाएगा तथा सोलर लाइट्स की उपलब्धता होने पर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें यहां स्थापित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने महिला मंडल भवन के निर्माण हेतु शीघ्र एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए, ताकि आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top