
धमतरी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । युवाओं को नशे से दूर रखने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने धमतरी पुलिस लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में शासकीय उच्च माध्यमिक शाला डोमा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस यातायात प्रभारी ने छात्रों को नशामुक्त जीवन और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी ने विद्यार्थियों से कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए संयम और नियमों का पालन आवश्यक है। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, उसके परिवार और समाज को भी खोखला कर देता है। इसलिए युवा पीढ़ी को इससे पूरी तरह दूर रहना चाहिए। छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी ने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसी जरूरी बातों पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि, छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, यातायात स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने यातायात नियमों और नशामुक्ति से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर यातायात प्रभारी ने सहज और प्रभावी ढंग से दिया। अंत में सभी विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन जीने और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्राचार्य ने धमतरी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना भी विकसित करते हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
