
आरएसएस की शताब्दी वर्ष निकली रैली
हमीरपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को सुमेरपुर कस्बे में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य पथ संचलन रैली निकाली गई। इस मौके पर सैकड़ों स्वयंसेवक गणवेश में अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए नगर की प्रमुख मार्गों से गुजरे।
रैली में स्वयंसेवकों की कदमताल और घोष की धुन ने पूरे कस्बे का माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मार्गों पर खड़े स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में एकता, संस्कार और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग में सकारात्मक सोच और सेवा भाव को बढ़ावा देना ळें विजयादशमी के अवसर पर निकली यह रैली संघ के शताब्दी वर्ष का प्रतीक मानी जा रही है। रैली में नगर के प्रमुख स्वयंसेवक, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
