
वाराणसी,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय में रविवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्यरत महिला व पुरुष चिकित्सा अधिकारियों,नर्सिग आफिसर्स,आउटसोर्सिंग कर्मियों को फायर सेफ्टी फायर फाइटिंग में प्रशिक्षण देकर मॉकड्रिल कराया गया। बब्बन यादव, चालक मृत्युंजय सिंह एवं फायरमैन राम प्रताप सिंह ने यह प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आग बुझाने की विस्तृत जानकारी व इसका लाइव डेमोंसट्रेशन भी दिया।
बताया गया कि अग्निशमन यंत्र तथा फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे कि फायर एक्सटिंग्विशर फायर हाइड्रेंट स्प्रिंकल सिस्टम फायर अलार्म सिस्टम तथा डोमेस्टिक गैस के जरिए कमरे में आग लगने पर क्या उपाय करें और कैसे बचाव करें। आग लगने वाले एरिया में दम घुटने वाले धुएं से कैसे बचे इन सभी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिषेक राय, वरिष्ठ परामर्शदाता मुकुंद श्रीवास्तव, डॉ मृदुला मलिक, डॉ एसपी सिंह, डॉ सत्येंद्र राय, डॉ मिराज बानो, डॉ उपासना राय, डॉ इकबाल एवं बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।
—मंडलीय अस्पताल में महिलाओं के लिए ओपीडी व विशेष चिकित्सा मेगा कैम्प
मिशन शक्ति 5.0 अभियान में ही मंडलीय चिकित्सालय में महिलाओं के लिए ओपीडी एक वृहद एवं विशेष चिकित्सा मेगा कैम्प एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंप में महिलाओं का हिमोग्लोबिन, शुगर, बी०पी०, वजन की जांच एवं उनके पोषण सम्बन्धी और डेन्टल स्वास्थ्य एवं हाइजीन् की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कैंप में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ बृजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अभिषेक राय, वरिष्ठ परार्शदाता डाॅ मृदुला मलिक, डाॅ मीराज बानो डेन्टल सर्जन मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
