
रांची, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री राम कथा आयोजन ट्रस्ट, रांची की ओर से आगामी 22 अक्टूबर से बरियातू स्थित मैथन पैलेस में तीन दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा, जो 24 अक्टूबर तक आयोजित होगी। यह जानकारी श्री राम कथा आयोजन ट्रस्ट के संयोजक राजेश गुप्ता , शिव अग्रवाल और पप्पू सिंह ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रविवार काे दी।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक कथा वाचन करेंगे। ट्रस्ट के लाेगाें ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन शिव-पार्वती विवाह की कथा, दूसरे दिन श्री राम जन्मोत्सव और तीसरे दिन श्री सीताराम विवाह की भव्य कथा प्रस्तुत की जाएगी। ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पहुंचे और अनुशासनपूर्वक कथा का श्रवण करें। ट्रस्ट ने सभी से आग्रह किया कि श्री रामकथा आयोजन ट्रस्ट की ओर से समस्त राम भक्तों को इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर राजन जी महाराज की प्रेरणादायी वाणी का लाभ लेने का आमंत्रण दिया है। कार्यक्रम काे सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य अभिमन्यु प्रसाद, सूरज कुमार, प्रशांत, आशुतोष द्विवेदी, संगीता प्रसाद और राजेंद्र महतो भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
