Haryana

प्रदेश सरकार ने अब तक 48 संकल्प पूरे किए हैं : डा. अरविंद शर्मा

सोनीपत: कार्यक्रम में डॉ अरविंद शर्मा से उनकी माता बिमला देवी

सोनीपत, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शनिवार रात गोहाना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अपने जन्मदिन पर आयोजित भव्य खाटू श्याम जागरण में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने 48 संकल्प पूरे किए हैं। उन्होंने 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बड़ी सौगातों की घोषणा का भी उल्लेख किया।

मुख्य अतिथि डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना में धर्म के प्रति लोगों

की आस्था प्रेरणादायक है। उन्होंने घोषणा की कि हर वर्ष गोहाना में भव्य रामलीला और

नवरात्रि में डांडिया आयोजन किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति से जुड़ सके।

कार्यक्रम

का शुभारंभ डॉ अरविंद शर्मा, उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा एवं भजन सम्राट कन्हैया

मित्तल ने पूजा-अर्चना व ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके बाद भजन गायिका निशा छाबड़ा,

बर्बरीक, चिराग लाडला और पंचकूला से आए सौरव अत्रि ने भक्ति रस से वातावरण को भर दिया।

जब कन्हैया मित्तल ने मंच संभाला, तो सात घंटे तक श्रद्धालु उनके भजनों में डूबे रहे।

कार्यक्रम रात को एक बजे तक चला। स्टेडियम व शहर के मार्गों पर सजी रोशनी और रात्रि

प्रकाश में भक्ति का उत्सव गोहाना, रोहतक, झज्जर, भिवानी, पानीपत, जींद व करनाल से

आए भक्तों के लिए यादगार बना।

महामंडलेश्वर

कपिल पुरी, स्वामी विश्वश्वरा नंद, कर्ण पुरी, परमानंद, बाबा कालिदास व अन्य संतजनों

की उपस्थिति में कार्यक्रम रात्रि एक बजे तक चला। श्याम नाम के जयकारों से वातावरण

गूंजता रहा।

कार्यक्रम

के अंत में भावुक क्षण तब आए जब कन्हैया मित्तल ने डॉ अरविंद शर्मा से उनकी माता बिमला

देवी संग मंच पर मैया री मैया, एक खिलौना छोटा सा दिलवा दो गवाया। इसके पश्चात मंत्री

ने परिवार और श्रद्धालुओं के साथ जन्मदिन का केक काटा। समारोह में अनेक जनप्रतिनिधि,

अधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top