
हुगली, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गापुर में छात्रा के साथ हुए कथित दुष्कर्म के विरोध में हुगली ज़िले में रविवार को भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मोगरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस विरोध प्रदर्शन में पुरसूरा के भाजपा विधायक बिमान घोष, हुगली सांगठनिक जिला भाजपा के महासचिव सुरेश साव, जयराज पाल, गणेश घंटाई, सोमनाथ मैत्रा सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित थे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 3:30 बजे से लेकर चार बजे तक चला। इस दौरान मौके पर पुलिस की भारी तैनाती की गई ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
वहीं, श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष सुमन घोष ने कहा कि श्रीरामपुर सांगठनिक जिले के अंतर्गत 11 में से 10 थानों के सामने दुर्गापुर गैंगरेप के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। डानकुनी थाने के सामने कल विरोध प्रदर्शन होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
