CRIME

मूर्ति के नाम पर शराब परिवहन में जुटे तीन गिरफ्तार, शराब बरामद

गिरफ्तार तस्कर

नवादा, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर रविवार को कलकत्ता से बिहारशरीफ जा रही बस से उत्पाद बलों ने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है।साथ ही बस के तीन स्टाफ,जो शराब परिवहन में संलिप्त थे को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेद्य एवं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आ रही प्रत्येक छोटी एवं बड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही है,जिसका नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता कर रहे हैं।

कलकत्ता से बिहारशरीफ जा रही बस राजा डीलक्स संख्या डब्लूबी15एच6886 की जांच उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार के द्वारा की गई।

जांच के दौरान बस की छत पर 6 कार्टनों में बंद विभिन्न प्रकार के विदेशी शराब को जब्त किया गया है।जब्त शराब में 750 एमएल वाले ब्लेंडर्स प्राइड के 24 बोतल,रॉयल स्टेज के 48 बोतल एवं माउंटेन ऑक 48 पीस पेट बोतल है।साथ ही बस के चालक,कंडक्टर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों में बांका जिले के सुरेन्द्र यादव के पुत्र रविन्द्र कुमार,नालंदा जिले के मो. इलाही मियां के पुत्र मो. नुमान एवं झारखंड के दुमका जिले के नोनू लाल यादव के पुत्र सॉकेट लाल यादव है।

मूर्ति के नाम पर कार्टूनों को सील कर ले जाई जा रही थी शराब

जब्त शराब को कार्टनों में प्लास्टिक की मदद से कुछ प्रकार पैक किया गया था,जैसे कि कोई कीमती सामग्री पैक करके ट्रांसपोर्ट की जाती हो।जांच के दौरान जब उत्पाद बलों ने बस स्टाफ से पूछा कि बस की छत पर क्या लदा हुआ है,तो जवाब मिला कि गणेश जी की मूर्ति कार्टूनों में बंद है।इसके बाद संदेह होने पर बस पर लदे कार्टूनों को हैंड स्कैनर मशीन से जांच की गई।जांच के दौरान 6 कार्टूनों में बंद शराब को बरामद किया गया।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद बलों के अलावे ट्रकों आदि की जांच के लिए हैंड स्कैनर मशीन भी लगाया गया है।मशीन के टेक्नीशियन पिंकू कुमार एवं अन्य के द्वारा सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।इस मौके पर जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई दीपक कुमार शर्मा,बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अस्थाई चेक नाका पर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार गावस्कर व पीटीसी उपेंद्र कुमार,सिपाही अरविंद कुमार एवं पंकज कुमार के अलावे गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top