Uttrakhand

डॉ.राममनोहर लोहिया की 58 वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

राममनोहर लोहिया की 58 वीं पुण्यतिथि परसपा. प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकीने दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डॉ. राम. मनोहर लोहिया की 58 वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखाण्ड सपा. प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय 17- आज़ाद नगर हल्द्वानी पर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।

सपा प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने अपने तमाम सपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर राममनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि डा राममनोहर लोहिया एक सच्चे पक्के समाजवादी थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में जिन लोगों ने देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किया था। उनमें एक मुख्य नाम डा राममनोहर लोहिया जी का भी था। सिद्दीक़ी ने बताया कि डा लोहिया ने एक भविष्य दृष्ठा के रूप में सामाजिक बदलाव व देश विदेश के भावी राजनैतिक स्वरूप के बारे में जो जो भविष्यवाणी की थी। लग-भग सभी सही साबित हुई है।

गोष्ठी में जावेद सिद्दीकी, अरशद अय्यूब, जावेद मिकरानी, अलीम अंसारी, उमैर मतीन, इस्लाम मिकरानी, रेहान मलिक, संजय गुप्ता, आसिम सिद्दीक़ी, अनवर हुसैन, ज़ाहिद ख़ान, विक्की ख़ान, दीपक अग्रवाल, सरताज अंसारी, एडवोकेट जावेद अहमद, नाज़िम सलमानी, अथर ख़ान, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अरशद्, अज़हर मलिक, शाहिद खान आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top