

उत्तरकाशी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय दिपावली मेला में भारी जनसमूह उमड़ रहा है। विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण की और से आयोजित सैनिक दीपावली मेले में पुजार गांव धनारी के कलाकारों ने वीर अभिमन्यु नाटक एवं चक्रव्यूह मंजन, पांडव गाथा का दिव्या एवं भव्य प्रदर्शन कर महाभारत काल का युद्ध का संजीव वर्णन को जीवंत कर दिया। विश्वनाथ पूर्व सैनिक समिति ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया है ।
इससे पूर्व मेले की संस्कृति सन्ध्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग जिसमें विवेकानंद फाउंडेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , दूसरा स्थान अल्पाइन पब्लिक स्कूल तिलोथ, तीसरा स्थान सहारा क्रिश्चियन एकेडमी ने प्राप्त किया । वहीं भटवाड़ी ब्लॉक की 18 वीर विरांगनाओं को सम्मानित किया समिति की ओर से 1100 रूपये की धनराशि और एक साड़ी समेत एक केरी बैंग सभी बीर विरांगनाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक मेजर आर.एस जमनाल,अध्यक्ष सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष धनारी मंडल पीडी भट्ट, आईटी संयोजक धनारी मंडल, नाईव सूबेदार -अनंत राम भट्ट, अध्यक्ष डा केडी उनियाल, सिद्धेश्वर पुजार गांव धनारी, अध्यक्ष नवीन प्रकाश उनियाल सिद्धेश्वर कला मंच पुजार गांव धनारी, सचिव जय प्रकाश भट्ट ग्राम प्रधान पुजार गांव धनारी, मंच का संचालन विक्रम सिंह पंवार, अर्जुन -कृष्ण चंद्र सेमवाल, युधिष्ठिर शंभू प्रसाद उनियाल भीम, कन्हैया भट्ट आदि ने अभिनय किया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
