
गुवाहाटी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) अपने ग्राहकों की सेवा और अंतिम उपयोगकर्ताओं तक आवश्यक वस्तुओं की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे अथक प्रयास कर रहा है। इस वित्तीय वर्ष के सितंबर, 2025 तक, इस जोन ने 5.557 मिलियन टन (एमटी) लोडिंग करने में सफलता हासिल की, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.5% की वृद्धि को दर्शाता है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि सितंबर माह में, कई सामग्रियों के माल लोडिंग में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। सीमेंट लोडिंग में 48.1%, कोयला लोडिंग में 133.3%, कंटेनर लोडिंग में 21.4% और पीओएल लोडिंग में 20.1% की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, अन्य क्षेत्रों में, बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में जैसे स्टोन चिप्स में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 100% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।
माल लोडिंग में निरंतर वृद्धि इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधि को दर्शाती है। इस बढ़ती प्रवृत्ति ने न केवल इस क्षेत्र की आर्थिक परिदृश्य को सुदृढ़ किया है, बल्कि पूसीरे के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विकास के पथ पर अग्रसर, पूसीरे तकनीकी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उद्देश्य सेवा विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाना है तथा माल परिवहन में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करना है।——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
