Uttar Pradesh

स्वदेशी अपनाओ मेला बना आकर्षण का केंद्र

उपचार करते हुए चिकित्सक

बिजनौर, १२ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | नुमाइश मैदान बिजनौर में चल रहे साप्ताहिक स्वदेशी अपनाओ मेले के तीसरे दिन नागरिकों की निरंतर बढ़ रही रुचि स्वदेशी आंदोलन के सफल होने पर मोहर लग गई है। इस मेले में लगभग तीन दर्जन विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं।

मेले में मसाले, पापड़, आचार, बुटीक, हथकरघा निर्मित बेडशीट, ओढ़ने की चादरें, नगीना का विश्वप्रसिद्ध काष्टकला के विभिन्न उत्पाद, डेरी मिल्क, एक्यूप्रेशर चिकित्सा आदि के स्टाल लगे हैं। इसमें महत्वपूर्ण है कि सभी स्टालों पर बिजनौर जिले में निर्मित सामान हैं। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राहकों ने रुचि ली है |

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी स्वदेशी सामान के उपयोग की जनता से अपील की है, जिसका प्रभाव इस स्वदेशी अपनाओ मेले में देखने को मिल रहा है | मेले में योगी अनन्त योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के संचालक योगेश कुमार ने बताया कि वह एक्यूप्रेशर व प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार कर रहे हैं। जिसमें लोग काफी रुचि ले रहे हैं। इस चिकित्सा केंद्र में डाक्टर नरेन्द्र सिंह आहर, श्रीमती सुनीता, ओपी शर्मा, सोमदत्त शर्मा अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं| मेले में आने वाले विभूति, अंजू, अवनीश कुमार का कहना है कि मेलें का प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर किया जाना चाहिए था, जिससे जनपद के अन्य शहरों के लोग भी इस मेले का लाभ उठा सकते |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top