Uttar Pradesh

पीसीएस (प्री)-2025 परीक्षा सकुशल सम्पन्न, जिलाधिकारी ने की व्यवस्थाओं की सराहना

निरीक्षण करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व अन्य छायाचित्र

कानपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा–2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 रविवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सकुशल सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने परीक्षा के दौरान बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा, निगरानी और अभ्यर्थियों की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर रियल टाइम मॉनिटरिंग व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी और परीक्षाओं की निगरानी के लिए अधिकारियों की टीम सतत सक्रिय रही।

परीक्षा में तैनात अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों एवं पुलिस प्रशासन के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हो सकी।

जनपद में आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 17,688 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 8,147 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 9,541 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

प्रशासन की सतर्कता और प्रभावी निगरानी के चलते परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिससे अभ्यर्थियों और अभिभावकों में संतोष का माहौल देखा गया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top