Sports

चैंपियंस ताइक्वांडो फेडरेशन ने किया फाइट कैंप का आयोजन, खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

चैंपियंस ताइक्वांडो फेडरेशन ने किया फाइट कैंप का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभाग

मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चैंपियंस ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा टूटी केयर ताइक्वांडो एकेडमी में रविवार को फाइट कैंप का आयोजन हुआ।

हेड कोच तकी इमाम ने बताया कि कैम्प में जिला मुरादाबाद, संभल, चंदौसी, अमरोहा, रामपुर की अकैडमी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुस्तफा ताइक्वांडो एकेडमी, शिशु वाटिका ताइक्वांडो एकेडमी, आरबीए ताइक्वांडो एकेडमी , शिशु वाटिका ताइक्वांडो एकेडमी, रियल वॉरियर ताइक्वांडो एकेडमी, अंकुश ताइक्वांडो एकेडमी, आदि से लगभग 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कैंप में खिलाड़ियों को ताइक्वांडो के रूल्स, रेफरीशिप , वा फाइट की स्पेशल टेक्निक्स बताई गई। इस मौके पर कोच मुस्तफा, नोमान, वासित, अंकुश, मोहसिन, नोमान, अनिकेत, रिच आदि मोजूद रहे।

हेड कोच तकी इमाम ने आगे बताया कि इस निःशुल्क कैंप को आयोजित करने का मुख्य कारण है जिले व जिले के आस पास के खिलाड़ी ऑफिशियल नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सके। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मुरादाबाद में 2 नवंबर 2025 को इंडियाज थर्ड बेस्ट फाइटर ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन चैंपियंस ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा आयोजित कराई जाएगी जो सेंसर सिस्टम पर आयोजित होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top