CRIME

चुरापोस्त व हैरोइन के साथ कार सवार तीन युवक गिरफ्तार

नशीले पदार्थ

सोलन, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोलन पुलिस चौकी शहर की टीम ने शनिवार देर रात सोलन बस अड्डे के समीप न्यू मॉडर्न ढाबा के पास नाकाबंदी व गश्त के दौरान चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक आल्टो कार को तलाशी के लिए रोका। जिसमें तीन युवक सवार थे, जिनके पास से नशीले पदार्थ बरामद हुए।

पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया कि 4.43 ग्राम हैरोइन व 503 ग्राम चूरापोस्त लेकर यह तीनों युवक कार में जा रहे थे ।

आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय रोहित पुत्र भूप चांद, निवासी गांव साईं, डाकखाना बलेरा, तहसील अर्की जिला सोलन, 27 वर्षीय तरुण पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव साईं, डाकखाना बलेरा, तहसील अर्की जिला सोलन तथा 29 वर्षीय कैलाश चंद पुत्र रूप राम, निवासी गांव साईं, डाकखाना बलेरा, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई है ।

पुलिस ने नशीले पदार्थों को कब्जे में लेकर थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद आल्टो कार को भी जब्त कर कब्जे में पुलिस ने ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है तथा मामले की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top