Uttar Pradesh

क्षत्रिय समाज का योगदान हर युग में रहा है : बृजभूषण सिंह

मंच पर मौजूद पूर्व सांसद ब्रजभूषण सिंह व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “क्षत्रिय समाज का इतिहास बलिदान, पराक्रम और राष्ट्र निर्माण की गाथाओं से भरा हुआ है। सतयुग से लेकर कलयुग तक इस समाज ने देश की रक्षा और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और यह योगदान आने वाले समय में भी निरंतर रहेगा।”

पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना है। चाहे युद्ध का मैदान रहा हो या राजनीति का मंच, क्षत्रियों ने हर युग में अपने पराक्रम, त्याग और नेतृत्व से समाज को दिशा दी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने गौरवशाली इतिहास को जानें और समाज के संगठन, शिक्षा और एकता पर विशेष ध्यान दें।

मायावती की रैली को लेकर पूछे गए सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों का काम विरोध करना ही होता है। उन्होंने कहा कि बसपा की रैली मायावती जी की अपनी पार्टी का आयोजन था। उससे किसी को कष्ट नहीं होना चाहिए। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन हमें तो केवल भारतीय जनता पार्टी ही दिखती है।

उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी थी और जनता ने जिस विश्वास के साथ पार्टी को समर्थन दिया, वह आगे भी बरकरार रहेगा। 2027 में भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी।

कार्यक्रम के दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे। आयोजन में समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बृजभूषण शरण सिंह का सम्मान शाल और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज की एकता और संगठन ही उसकी असली ताकत है। यदि हम सब एकजुट रहें, तो कोई भी शक्ति हमारे इतिहास और संस्कृति को मिटा नहीं सकती। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top