Uttrakhand

मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम को चलाया छापेमारी अभियान

दुकानों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की निरीक्षण करते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम

पौड़ी गढ़वाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली पर्व के अवसर पर उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया।

मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए गए इस सघन निरीक्षण अभियान के दौरान पौड़ी, श्रीनगर एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की गयी।

सहायक आयुक्त (खाद्य) पी.सी. जोशी की अगुवाई में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा (कोटद्वार) एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल (पौड़ी) की टीम ने पौड़ी, श्रीनगर और लक्ष्मण झूला क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैंपलिंग की और खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सुधार के लिए नोटिस जारी किए।

निरीक्षण के दौरान मिठाई, नमकीन, तेल, घी आदि उत्पादों की गुणवत्ता जांची गयी और खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। कई प्रतिष्ठानों को आवश्यक सुधार के लिए नोटिस जारी किये गये ताकि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top