
गोपालगंज, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में निर्वाचन तैयारियों की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के निर्देशन में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन कार्य सम्पन्न हुआ। यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग की ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम ( ईएमएस ) के माध्यम से पारदर्शी तरीके से पूरी की गई।
प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 99-बैकुंठपुर, 100-बरौली, 101-गोपालगंज, 102 कुचायकोट, 103-भोरे और 104-हथुआ के लिए आवश्यक संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इनमें भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता दल (यू), राष्ट्रीय जनता दल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
