
नाहन, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नाहन में भव्य शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और बाद में पथ संचलन में भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्रों की विधिवत पूजा से हुई, जिसके माध्यम से आत्मरक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर संघ प्रचारक जितेंद्र ने बताया कि संघ अपनी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में सात प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिनका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को संघ की शाखाओं से जोड़ना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक समाज परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहे हैं और एक ऐसे समरस समाज की कल्पना को साकार कर रहे हैं, जिसमें सभी जातीय भेदभाव मिटाकर राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध को जाग्रत किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज को संगठित और सशक्त बनाना संघ का मुख्य उद्देश्य है और शस्त्र पूजन इसी दिशा में एक प्रतीकात्मक पहल है। कार्यक्रम के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया, जो चौगान से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए पुनः चौगान में संपन्न हुआ।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
