Haryana

सिरसा: केंद्र ने दी किसानों को 42 हजार करोड़ की सौगात: यतिंद्र सिंह

भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह।

सिरसा, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के सिरसा जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों को समर्पित की गई 42 हजार करोड़ से अधिक की दो प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को किसानों के लिए एक अभूतपूर्व सौगात बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने रविवार को जारी प्रैस बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में आत्मनिर्भरता की ओर उठाया गया एक सशक्त कदम है।

प्रधानमंत्री के वक्तव्य को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि किसान भारत की आत्मा हैं। जब किसान सशक्त होगा, तो देश सशक्त होगा। आज जिन योजनाओं की शुरुआत हुई है, वे सिर्फ सरकारी योजनाएं नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की योजनाएं हैं। जिलाध्यक्ष ने जोर दिया कि चूंकि सिरसा एक कृषि प्रधान जिला है, इसलिए करोड़ाें की लागत वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना से यहां के किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत कृषि उत्पादकता बढ़ाने, सिंचाई सुविधाओं में सुधार करने, फसलों में विविधता लाने और किसानों को सस्ते व सुलभ ऋण उपलब्ध कराने पर सीधा ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो सिरसा की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए एक संजीवनी का काम करेगा।

साथ ही, 11440 करोड़ के दलहन आत्मनिर्भरता से भी किसानों को दालों की खेती में प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और देश दलहन आयात पर निर्भरता कम कर सकेगा। एडवोकेट यतिंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस आह्वान कि हमें आयात कम करके ही रहना है और निर्यात बढ़ाने में कोई पीछे नहीं रहना है, को साकार करने में सिरसा के मेहनतकश किसान अग्रणी भूमिका निभाएंगे और यह योजनाएं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top