West Bengal

त्रिपक्षीय बैठक के बाद आशापुर चाय बागान खुला, श्रमिकों में खुशी

सिलीगुड़ी में चाय बागान बंद

सिलीगुड़ी, 12 अक्टूबर (हि. स)। नक्सलबाड़ी का आशापुर चाय बागान चार दिनों तक बंद रहने के बाद आखिरकार रविवार से खुल गया है। जिससे चाय श्रमिकों ने राहत की सांस ली है।

पूजा के मौसम में चाय श्रमिकों को बकाया वेतन दिए बिना ही बागान बंद कर दिया गया था। नक्सलबाड़ी के आशापुर चाय बागान के अधिकारी एक नोटिस चिपका कर रातों रात गायब हो गए थे। इससे श्रमिक चिंतित हो गए थे। बाद में पूरे मामले को लेकर श्रम विभाग में एक त्रिपक्षीय बैठक हुई। बागान अधिकारियों, यूनियन और श्रम विभाग के बीच त्रिपक्षीय बैठक के बाद रविवार से बागान खुल गया।

बागान अधिकारियों ने अगले सप्ताह दो किस्तों में बकाया वेतन देने का वादा किया है। इधर, चाय बागान खुलते ही श्रमिक काम पर लग गए है। श्रमिकों के चेहरे में ख़ुशी झलक रही थी।

बागान प्रबंधक ने कहा कि यह समस्या एक गलतफहमी के कारण उत्पन्न हुई थी। जबकि राज्य के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष निर्जल दे ने बताया कि श्रम मंत्री मलय घटक और श्रम विभाग के निर्देश पर हुई बैठक के बाद बागान खुल गया है। बागान प्रबंधक दो किस्तों में बकाया वेतन देने का वादा किया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top